इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने संकल्प लिया है कि जब तक सभी बंधक वापस नहीं आ जाते, इजरायल गाजा समझौते के बाकी हिस्सों पर कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने यरूशलम में एक बैठक में ये बातें कहीं। गाजा में शहीद सैनिक परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले दक्षिणपंथी ग्वुरा फोरम के सदस्यों से बातचीत में नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा युद्धविराम योजना का कोई भी अन्य पहलू तब तक आगे नहीं बढ़ेगा जब तक कि सभी बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती। उधर, इस्राइली सैनिकों ने दक्षिणी गाजा शहर में स्थित जॉर्डन अस्पताल से सटी एक सुरंग का पता लगाया है। यह 1.5 किलोमीटर लंबा है।
इसे भी पढ़ें: Donald Trump का हमास को अल्टीमेटम, 20 सूत्रीय शांति समझौते पर करें दस्तखत, नहीं तो ‘नर्क’ के लिए रहे तैयार!
इस्राइल का दावा है कि इस सुरंग का इस्तेमाल हथियार बनाने के लिए भूमिगत कार्यशाला तक जाने के लिए किया जाता था। इस्राइल का दावा है कि हमास अस्पताल परिसरों में मानवीय सुविधाओं का सैन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करता है।
इजराइल और हमास के अधिकारी सोमवार को मिस्र के एक रिसॉर्ट में बैठक कर रहे हैं, ताकि गाजा में संभावित युद्ध विराम पर सहमति बन सके। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि अप्रत्यक्ष वार्ता लाल सागर के शर्म अल शेख रिसॉर्ट में होगी, जहां शीर्ष वार्ताकार रॉन डेरमर के नेतृत्व में इजराइली प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पहुंचने वाला है। चरमपंथी समूह ने एक बयान में कहा कि खलील अल-हय्या के नेतृत्व में हमास का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिस्र पहुंचा। इसमें कहा गया है कि वार्ता युद्ध विराम के प्रथम चरण पर केन्द्रित रहेगी, जिसमें इजराइली सेना की आंशिक वापसी तथा इजराइली हिरासत में मौजूद फलस्तीनी कैदियों के बदले में, गाजा में चरमपंथियों द्वारा बंधक बनाये गए लोगों की रिहाई शामिल है।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप की गाजा शांति योजना पर आगे बढ़ा इजरायल, हमास भी बंधक रिहाई पर सहमत
मिस्र के सरकारी समाचार पत्र अल-अहरम की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम एशिया में अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के भी वार्ता में शामिल होने की उम्मीद है। क्षेत्र में शांति के लिए यह नवीनतम प्रयास हमास द्वारा अमेरिकी शांति योजना की कुछ शर्तों को स्वीकार करने के बाद हो रहा है, जिसका ट्रंप ने स्वागत किया है। हमास के नेतृत्व वाले चरमपंथियों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में किये गए हमले में 251 लोगों का अपहरण कर लिया और लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे। इस हमले के बाद युद्ध छिड़ गया। युद्धविराम या अन्य समझौतों के तहत ज्यादातर बंधकों को रिहा कर दिया गया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि युद्ध में जान गंवाने वाले फलस्तीनियों की संख्या रविवार तक 67,139 तक पहुंच गई, तथा लगभग 1,70,000 लोग घायल हुए।