Friday, August 1, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयगुजरात पुल हादसे में पहला एक्शन, चार इंजीनियरों को किया गया सस्पेंड,...

गुजरात पुल हादसे में पहला एक्शन, चार इंजीनियरों को किया गया सस्पेंड, अब तक 16 लोगों की मौत

बुधवार को वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले मुजपुर-गंभीरा पुल के ढहने के बाद, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना की उच्च-स्तरीय और विस्तृत जाँच के आदेश दिए हैं। आज, प्राथमिक जाँच के आधार पर चार इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है। कार्यकारी अभियंता एनएम नाइकवाला, उप-कार्यकारी अभियंता यूसी पटेल, उप-कार्यकारी अभियंता आरटी पटेल और सहायक अभियंता जेवी शाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
 

इसे भी पढ़ें: Gambhira Bridge Collapses | खतरें की चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया गया… वडोदरा में पुल ढहने की घटना में मृतकों की संख्या 13 हुई

गुजरात सरकार के सूचना विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले मुजपुर-गंभीरा पुल पर हुए हादसे की विस्तृत और गहन उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञों की एक टीम को दुर्घटनाग्रस्त मुजपुर-गंभीरा पुल पर अब तक की गई मरम्मत, निरीक्षण और गुणवत्ता जांच जैसे मुद्दों पर एक रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। विशेषज्ञों की टीम द्वारा दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद, दुर्घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच के आधार पर, दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एनएम नाइकवाला (कार्यकारी अभियंता), यूसी पटेल (उप-कार्यकारी अभियंता), आरटी पटेल (उप-कार्यकारी अभियंता) और जेवी शाह (सहायक अभियंता) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 
इसके अलावा, पुलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री ने जनहित में राज्य के अन्य पुलों का भी तत्काल और गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने पुल के ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 16 हो गई जबकि तीन .चार लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है। बुधवार सुबह पादरा कस्बे के निकट गंभीरा गांव के पास चार दशक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए। यह पुल आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ता है। 
 

इसे भी पढ़ें: भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की योजना बना रहा है, इसका लक्ष्य पदकों की संख्या बढ़ाना है, अमित शाह ने किया ऐलान

वडोदरा जिले के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि तीन. चार लोग अब भी लापता हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘तलाश एवं बचाव अभियान अब भी जारी है।’’ वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया के अनुसार कम से कम तीन व्यक्ति अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम नदी में जीवित बचे लोगों या शवों की तलाश कर रही हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments