Friday, May 2, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयगूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया आईआईसीटी के साथ सहयोग कर रहे हैं: वैष्णव

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया आईआईसीटी के साथ सहयोग कर रहे हैं: वैष्णव

 केंद्र सरकार द्वारा स्थापित भारतीय क्रिएटिव टेक्नोलॉजी संस्थान (आईआईसीटी) को वैश्विक स्तर की सात प्रमुख कंपनियों गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, एप्पल, मेटा, स्टार इंडिया और एडोबी का सहयोग मिला है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को मुंबई में आयोजित पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में यह जानकारी दी।
वैष्णव ने कहा कि आईआईसीटी को एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह संस्थान उद्योग जगत के साथ मिलकर देश के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करेगा।
मंत्री ने कहा कि भारत में लगभग चार करोड़ क्रिएटर्स हैं और वेव्स समिट में 60 देशों के एक लाख से अधिक क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया।

वैष्णव ने कहा कि रचनात्मकता की दुनिया गहन परिवर्तन के दौर से गुजर रही है।
वैष्णव ने कहा कि वेव्स का उद्देश्य दुनिया भर के रचनाकारों को एक मंच प्रदान करना है।

उन्होंने कहा, इससे नई प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी मिलेगी। वेव्स सृजनकर्ताओं को निवेशकों, उत्पादकों और खरीददारों से जोड़ेगा। इससे नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे।
आईआईसीटी का पहला चरण मुंबई के पेडर रोड स्थित एनएफडीसी इमारत में शुरू हुआ है, जबकि दूसरा चरण गोरेगांव की फिल्मसिटी में 10 एकड़ में विकसित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments