Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगूगल मैप्स अब ‘मेक्सिको की खाड़ी’ को ‘अमेरिका की खाड़ी’ के रूप...

गूगल मैप्स अब ‘मेक्सिको की खाड़ी’ को ‘अमेरिका की खाड़ी’ के रूप में दिखाएगा

Image 2025 01 29t134003.002

वाशिंगटन (डीसी): गूगल अब अपने नए मानचित्रों में अमेरिका में मैक्सिको की खाड़ी को अमेरिका की खाड़ी के रूप में दिखाएगा, लेकिन मैक्सिको में मैक्सिको की खाड़ी के रूप में दिखाएगा।

गूगल को यह फैसला इस कदर लेना पड़ा कि कुछ दिन पहले ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने की घोषणा की थी. इसके लिए उन्होंने गूगल को भी बताया. इसलिए गूगल ने अपने नए नक्शों में मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर दिया।

इसके खिलाफ मेक्सिको ने कड़ी आपत्ति जताई है और मेक्सिको में दिखाए गए नक्शे में केवल मेक्सिको की खाड़ी को ही रखा है.

गूगल को कुछ अन्य नाम भी बदलने पड़े हैं. चूँकि अलास्का के सबसे ऊँचे पर्वत का नाम 1917 में अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति के नाम पर माउंट मैकिन्से रखा गया था। लेकिन 2015 तक, ओबामा प्रशासन ने पहाड़ का नाम बदलकर माउंड डिनावी रख दिया था।

ट्रंप ने आते ही कई भौगोलिक नाम बदल दिए हैं.

उधर, मेक्सिको में राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबो ने कहा कि अब हम अमेरिका को मेक्सिको अमेरिका कहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments