गैरी कास्पारोव ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को क्लच शतरंज लीजेंड्स मैच में हरा दिया है। कास्पारोव ने दो गेम शेष रहते हुए 13-11 से जीत अपने नाम की है। इस तरह कास्पारोव ने 30 साल पुराना इतिहास दोहराया है। 10 अक्तूबर 1995 का दिन था जब आनंद ने न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 107वीं मंजिल पर कास्पारोव के खिलाफ 20 गेम वाले क्लसिकल वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में 18वें गेम में ड्रॉ खेला और 7.5-10.5 से हार गए।