Friday, October 17, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयचिराग पासवान ने फूंका चुनावी बिगुल, बिहार चुनाव 2025 के लिए 14...

चिराग पासवान ने फूंका चुनावी बिगुल, बिहार चुनाव 2025 के लिए 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बुधवार को बिहार चुनाव 2025 के लिए 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें गोविंदगंज से राजू तिवारी को टिकट दिया गया है। सूची के अनुसार, हुलास पांडे को बिहार के ब्रह्मपुर से और संजय सिंह को सिमरी बख्तियारपुर से टिकट दिया है। एलजेपी ने सिमरी बख्तियारपुर सीट से संजय सिंह को, जबकि दरौली सीट से विष्णुदेव पासवान को मैदान में उतारा है। एलजेपी की सूची के अनुसार, सीमांत मृणाल गरखा से और सुरेंद्र कुमार साहेबपुर कमाल से चुनाव लड़ेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: Bihar elections: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर संग आनंद मिश्रा को भी टिकट

पासवान के कोटे से पटना के पालीगंज से सुनील कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि बाबूलाल शौर्य परबत्ता से चुनाव लड़ेंगे। अन्य उम्मीदवारों में डेहरी से राजीव रंजन सिंह, ओबरा से प्रकाश चंद्र और सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह शामिल हैं। सूची में मिथुन कुमार (नाथनगर), संगीता देवी (बलरामपुर), रानी कुमारी (मखदुमपुर), और संजय कुमार (बखरी) भी शामिल हैं, जो बिहार के निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी की केंद्रित रणनीति को दर्शाते हैं।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इनमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर का नाम भी शामिल है, जो अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को भी टिकट दिया है। 

यहां उम्मीदवारों की पूरी सूची है

– अलीनगर से मैथिली ठाकुर
– हायाघाट से रामचन्द्र प्रसाद
– मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार
– गोपालगंज से सुभाष सिंह
– बनियापुर से केदार नाथ सिंह
– छपरा से छोटी कुमारी
– सोनपुर से विनय कुमार सिंह
– रोसड़ा से बीरेंद्र कुमार
– बाढ़ से डॉ सियाराम सिंह
– अगिआंव से महेश पासवान
– शाहपुर से राकेश ओझा
– बक्सर से आनंद मिश्रा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments