Sunday, December 28, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयछत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, इस साल...

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, इस साल अब तक 248 को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र से सटे अबूझमाड़ इलाके के जंगल में सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। पुलिस ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक घटनास्थल से एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया है तथा रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इस नवीनतम कार्रवाई के साथ, इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 248 नक्सली मारे जा चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: 1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर, अमित शाह बोले- पूरे देश से खत्म होगा नक्सलवाद

इनमें से 219 नक्सली बस्तर संभाग (जिसमें सात जिले शामिल हैं) में मारे गए, जबकि 27 अन्य नक्सली रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो अन्य नक्सली मारे गए। पुलिस के अनुसार, 11 सितंबर को राज्य के गरियाबंद जिले में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य मोडेम बालकृष्ण सहित दस नक्सली मारे गए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments