छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेदरे थाना से जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि दल जब आज शाम करीब साढ़े पांच बजे केरपे और तोड़समपारा गांव के मध्य पहुंचा तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव, 315 बोर राइफल, टीफिन बम और अन्य सामान बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिले है, जिससे इस मुठभेड़ में कुछ अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने तथा घायल होने का अंदेशा है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान कराई जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।