छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन हुआ है। बीजापुर नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
तलाशी अभियान अभी जारी है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया गया है।
आपको बता दें कि इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 81 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 65 बस्तर संभाग में मारे गए हैं। इसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, 2024 में जवानों ने विभिन्न मुठभेड़ों में 219 नक्सलियों को मार गिराया।