Monday, July 14, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयछत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, बाद...

छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, बाद में खबर निकली ‘फर्जी’, ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना

दिल्ली से दुर्ग जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को लगभग एक घंटे की देरी से यहां झांसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया, क्योंकि उसमें बम की धमकी मिली थी। बाद में पता चला कि यह एक अफवाह थी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद झांसी रेलवे स्टेशन पर गहन जांच की गई और किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी में पंजाब सरकार, जल्द बुलाया जा सकता है विधानसभा का विशेष सत्र

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, 12824 छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब छह बजे हजरत निजामुद्दीन से चली थी, जिसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि इस ट्रेन के स्लीपर डिब्बे में बम रखा है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही लखनऊ स्थित रेलवे नियंत्रण कक्ष के अधिकारी सतर्क हो गए और सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन को अगले स्टॉप झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर रोक कर जांच की तैयारी शुरू कर दी गयी।
जिलाधिकारी प्रमोद झा ने पुलिस अधीक्षक (रेलवे) विपुल कुमार श्रीवास्तव, रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) कमांडेंट विवेकानंद नारायण और सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो और तीन को पूरी तरह खाली करा दिया।

इसे भी पढ़ें: फायर सेफ्टी फेल! दिल्ली में करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी आग, लिफ्ट में फंसे 25 साल के युवक की मौत

 

अधिकारियों ने बताया कि यहां आने वाली अन्य ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर भेज दिया गया और छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति की जांच की तैयारियां शुरू कर दी गईं।
इस दौरान आरपीएफ श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया।
ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब नौ मिनट की देरी से रात 11 बजकर 31 मिनट पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंची।

ट्रेन के सभी डिब्बों की गहनता से जांच की गई लेकिन किसी भी कोच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और ट्रेन को करीब 54 मिनट के बाद 12 बजरक 24 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण ने बताया कि छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम की सूचना मिलने पर सुरक्षा की दृष्टि से गहन जांच की गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments