भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर हैं। बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने कहा कि बिहार के बारे में चर्चा करें तो दो तस्वीर सामने आती है,- एक अंधकारमय बिहार और दूसरा उजाले की ओर बढ़ता बिहार। पहले वोटबैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति होती थी, हर काम में भ्रष्टाचार होता था, हत्या-अपहरण आम बात हो गई थी। आज एनडीए सरकार में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश जी नेतृत्व में बिहार कई बड़े बदलाव हुए हैं। मुझे खुशी है कि महिला सशक्तिकरण में बिहार ने अपने आप को साबित किया है।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी उपराष्ट्रपति के शपथ से नदारद, अनुराग ठाकुर का तंज: अब वे भारत विरोधी नेता
जेपी नड्डा ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि INDI Alliance के नेता सिर्फ सत्ता के भूखे हैं, यही इनका विजन और मिशन है। उन्हें सिर्फ अपने स्वार्थ से मतलब है, बिहार या भारत की जनता से कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर लालू यादव कहते थे- रोड बना देंगे तो पुलिस जल्दी पहुंच जाएगी और जानवरों के खुर खराब हो जाएंगे। पलायनवाद पर लालू महिमामंडन करते थे- बिहार का लोग गमछा पहनकर जाता है, सूट पहनकर लौटता है। आज तक राजद ने माफी नहीं मांगी!
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और बाकी विपक्ष ने राजनीति को निम्नतम स्तर पर पहुंचा दिया है। पहले इनके मंच से मोदी जी की माता जी को गालियां दी गई और कल कांग्रेस का जो वीडियो आया है वो इस बात का प्रमाण है कि उनकी सोच कितनी गंदी है। उन्होंने कहा कि ये लोग किस तरह राजनीति को गिरा रहे हैं। बिहार की धरती इसका गवाह है। जागृत बिहार की जनता सही समय आने पर इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि 2003 के बिहार में पटना में डर का माहौल था…उस समय MLA को दिनदहाड़े मारा गया और मारने वाला लालू प्रसाद का नजदीकी था। क्राइम और स्टेट सपोर्टेड क्राइम में बड़ा अंतर होता है, ये सिर्फ बिहार को अंधकार में धकेलना चाहते थे। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर लालू यादव ने बयान दिया था कि अगर हम सड़क बनाएँगे, तो पुलिस आपके पास जल्दी पहुँच जाएगी। इतने साल बीत गए, और मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से माफ़ी मांगी? ‘वो किस तरह से सोच सकते हैं कि वो बिहार का भला करेंगे।
इसे भी पढ़ें: मलेशिया जाने का समय है लेकिन… उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण में राहुल गांधी की गौरमौजूदगी पर बीजेपी ने कसा तंज
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों में हुए विकास के कारण, हम एक बदला हुआ बिहार देख सकते हैं। अगर मैं राजनीति की बात करूं, तो हमारे विपक्ष ने राजनीति को इतने निचले स्तर पर ला दिया है। जिस तरह से प्रधानमंत्री की माँ के साथ दुर्व्यवहार किया गया और आज तक किसी को इसका पछतावा नहीं हुआ – यह उनके चरित्र के बारे में बताता है… कांग्रेस द्वारा कल जारी किया गया वीडियो इस बात का प्रमाण है कि यही आपकी सोच है।