दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता रेसलर सुशील कुमार रेसलर सागर धनकर हत्या मामले में पिछले कई समय से न्यायिक हिरासत में थे। हाल ही में उन्हें कोर्ट ने जमानत दी थी, जिसके बाद वह आधिकारिक तौर पर उत्तर रेलवे में अपनी ड्यूटी फिर से लौट आए हैं। सूत्रों ने आईएएनएस को इसकी पुष्टि की है।
रेलवे सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि वर्तमान में उत्तर रेलवे में सीनियर कमर्शियल मैनेजर के पद पर नियुक्त सुशील कुमार फॉर्मल ड्रेस में नौकरी पर आए। अधिकारियों ने उनकी बहाली की पुष्टि करते हुए कहा कि ये प्रक्रिया सर्विस नियमों के अनुसार की गई।
सुशील कुमार साथी पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के सिलसिले में 2021 में न्यायिक हिरासत में थे। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में मुकदमे की प्रक्रिया में लंबी देरी का हवाला देते हुए पहलवान को जमानत दी थी। हालांकि, अभी सुशील कुमार की कानूनी लड़ाई खत्म नहीं हुई है, इसमें जांच जारी है।
बता दें कि, 42 वर्षीय सुशील कुमार ने अपने खेल के दम पर पूरे भारत में अपनी खास पहचान बनाई, उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक और इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशील कुमार के नाम 3 गोल्ड
2010- दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स
2014- ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स
2018- गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स