जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से भारी मात्रा में युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियारों का जखीरा बरामद किया है। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार तड़के उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के कोटनाला क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान चीन में निर्मित एक पिस्तौल, पाकिस्तान निर्मित चार ‘अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर’, चार चीनी हथगोले, एक स्नाइपर राइफल की मैगजीन, स्नाइपर के 26 राउंड, एक एके-47 की मैगजीन, एके-47 के 144 राउंड, एक बैग और चीनी में छपे पर्चे बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।