जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने पुलिस की एक चौकी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हालांकि, इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर बारामूला के ओल्ड टाउन स्थित पुलिस चौकी के पास से विस्फोट की आवाज आवाज आई, जिससे लोग भयभीत हो गए।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तुरंत इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान एक ग्रेनेड पिन बरामद किया गया, हालांकि इस हमले में जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गहन जांच शुरू कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।