भारत के विदेश मंत्री ए जयशंकर रूस दौरे पर हैं। रूस पहुंचते ही जयशंकर ने ऐसा धमाका किया कि भारत के सारे दुश्मन तिलमिला गए। विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी का मुंहतोड़ जवाब दिया है कि पूरी दुनिया चौंक गई। एस जयशंकर ने एससीओ की बैठक में दिल्ली ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रियों को खुला चैलेंज दे दिया कि हाफिज मसूद की आतंकी मंडियों में भगदड़ मच गई है। जिसे सुनकर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बुरी तरह से घबरा गया। दरअसल रूस के राष्ट्रपति पुतिन जल्द ही भारत आने वाले हैं। इसे लेकर दुनिया भर में चर्चा हो ही रही थी और इस यात्रा को लेकर भारत के कई दुश्मन टेंशन में भी हैं।
इसे भी पढ़ें: किसी भी हद तक चले जाएंगे…SCO में तो गजब का बवाल काट आए जयशंकर, पाकिस्तान के उड़े होश
विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस में पहुंचकर तहलका मचा दिया। मॉस्को पहुंचते ही एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सरगेईल लावरो से धमाकेदार मुलाकात की और इसके बाद वह एससीओ की बैठक में शामिल हुए। बैठक में उन्होंने जिओपॉलिटिक्स में भारत की अहम भूमिकाएं गिनाते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री के सामने कुछ ऐसा कह डाला जिसके बाद इशाक डार के पसीने छूट गए। एसइओ की बैठक में एस जयशंकर ने आतंकियों के मददगार और समर्थकों को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत को जवाब देने का हक है। उन्होंने कहा कि एससीओ की स्थापना ही तीन बुराइयों, अलगाववाद, चरमपंथ और आतंकवाद से लड़ने के लिए हुई थी। आज यह खतरे पहले से भी ज्यादा गंभीर हो गए हैं। उन्होंने इस पर जोर दिया कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए और कहा कि भारत को अपने लोगों की सुरक्षा का पूरा हक है और जरूरत पड़ने पर हम यह अधिकार इस्तेमाल करेंगे।
इसे भी पढ़ें: 2 करोड़ ड्रोन…जयशंकर ने रूस में रखा कदम, उधर यूक्रेन करने वाला है भारत से ऐसी डिमांड, पुतिन पकड़ लेंगे अपना माथा
जयशंकर ने यह भी कहा कि आतंकवाद के मामले में कोई बहाना किसी तरह का टालमटोल या उसे छुपाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यानी कि जयशंकर ने साफ कर दिया कि जो भी आतंक को बढ़ावा देगा उन्हें मिट्टी में मिलाने के लिए भारत हर वक्त तैयार है और यह पाकिस्तान के लिए भी एक बड़ा संदेश है कि भारत कभी भी उस पर अटैक कर सकता है। खास बात यह भी है कि जब जयशंकर गुस्से में आतंक के खात्मे पर बोल रहे थे तो उस वक्त बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार भी मौजूद थे और दुनिया यह जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा है और दिल्ली धमाके के तार भी पाकिस्तान से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसीलिए इशाक डार अपना मुंह छुिपाकर चुपचाप भीगी बिल्ली बनकर जयशंकर की बातें सुनता रहा।
इसे भी पढ़ें: भारत ने मिलाया Taliban को फोन, 2 तरफ से घेरा गया पाकिस्तान
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को भी जयशंकर ने तगड़ा धोने का काम किया है। दरअसल जयशंकर के रूस पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि रूस के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश पर बेहद कड़े प्रतिबंध लगाए जाए। लेकिन जयशंकर ने रूस पहुंचते ही ट्रंप की चेतावनी का तगड़ा जवाब दे दिया। जयशंकर ने कहा कि भारत और रूस का विकास ना सिर्फ दोनों देशों का आपसी हित है बल्कि दुनिया के हित में भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय समझौते परियोजनाएं और नई पहल शुरू होने वाली है। जिनसे स्पेशल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप और मजबूत होगी। जयशंकर का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भारत के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

