लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा कि मैं प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करना चाहता था। कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है, इतिहास है। एक शिकायत थी कि प्रधानमंत्री ने जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी। जो युवा कुंभ में गए उन्हें प्रधानमंत्री से रोजगार चाहिए और प्रधानमंत्री को उसपर भी बोलना चाहिए था। लोकतांत्रिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष को तो बोलने का मौका दिया जाना चाहिए था लेकिन नहीं देते हैं, यह नया भारत है।
इसे भी पढ़ें: ये कोई पोस्ट ऑफिस नहीं है, बांसुरी स्वराज के खिलाफ याचिका को खारिज करते हुए AAP नेता को कोर्ट की फटकार
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी की नकारात्मक टिप्पणियों से हैरान हूं। महाकुंभ इतना सफल आयोजन था, 66 करोड़ श्रद्धालु आए और इसमें भाग लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल एक धार्मिक आयोजन है बल्कि एकता की शक्ति का भी प्रतीक है। लेकिन ऐसा लगता है कि भारत और भारतीयों को गौरवान्वित करने वाली हर चीज की कांग्रेस पार्टी हमेशा आलोचना करती है और नफरत की राजनीति फैलाती है। मैं प्रियंका गांधी से कहना चाहती हूं कि सदन नियमों के मुताबिक चलता है।
इसे भी पढ़ें: New Year के बाद अब होली सेलिब्रेशन, माजरा क्या है? राहुल गांधी को आखिर वियतनाम से क्यों हुआ अचानक इतना प्रेम
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा कि आज प्रधानमंत्री ने संसद में महाकुंभ के भव्य आयोजन पर अपना वक्तव्य दिया, जिसे सभी ने सुना। लेकिन यह बहुत दुख की बात है कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और इंडी गठबंधन के घटक दलों को ऐसी कोई बात पसंद नहीं आती जिससे भारत बढ़ता दिखे, दुनिया में भारत का नाम ऊंचा होता दिखे, इसीलिए जब जी20 होता है तो वे इसकी आलोचना करते हैं, जब भारत मैच जीतता है तो कांग्रेस भारत के कप्तान पर टिप्पणी करती है। सदन नियम और कानून से चलता है यह स्पीकर ने उन्हें(राहुल गांधी) याद दिलाया।