Saturday, May 3, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयजेवर विधायक ने ग्राम सचिवों से 40 वर्षों के एक्शन प्लान पर...

जेवर विधायक ने ग्राम सचिवों से 40 वर्षों के एक्शन प्लान पर की चर्चा, कार्य योजना तैयार करने के दिए दिशा निर्देश

आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को जेवर स्थित खंड विकास कार्यालय पर क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों को विकास कार्य कराए जाने के टिप्स दिए।  इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ उपजिलाधिकारी जेवर अभय प्रताप सिंह और ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी पहाड़िया के साथ साथ खंड विकास अधिकारी डॉ0 अजितेश सिंह भी मौजूद रहे।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित ग्राम सचिवों से कहा कि “ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर आगामी 40 वर्ष की कार्य योजना तैयार करें, जिससे हम प्रदेश सरकार से प्राप्त फंड का सदुपयोग कर सकें।” जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ”हम गांवों के विकास के लिए सीएसआर फंड की व्यवस्था करेंगे, जिससे हम संपूर्ण गांव को विकास कार्यों से संतृप्त कर सकते हैं। जिस तरह ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत के विकास के लिए लालायित रहते हैं, आप भी उसी तरह अपनी जिम्मेदारियों को समझें।”
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अंत में कहा कि “आप निष्प्रयोज्य पंचायत भवनों की सूची संकलित करें। हम वहां स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से पहले दिन से ही रोजगार शुरू कर सकते हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए ऐसे उद्योग पैदा करने हैं, जहां महिलाएं दिन में 01 हज़ार रुपए से लेकर 15 सौ रुपए तक अपने परिवार के जीवन यापन हेतु कमा सकती हैं।”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments