Sunday, October 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयजो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है...राजस्थान में बोले...

जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है…राजस्थान में बोले PM Modi, सौगंध मुझे इस मिट्टी की…

राजस्थान में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सुरक्षा बलों का धन्यवाद किया। साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि सेना के शौर्य से पाकिस्तान पस्त हो गया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर सिंदूर उजाड़े। हमारे जवानों ने 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों का तबाह कर दिया। दुश्मनों ने सिंदूर को बारूद बनते देखा है। पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर हुआ। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारा लगाया। प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। 
 

इसे भी पढ़ें: विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में चल रहा बहुत बड़ा महायज्ञ… राजस्थान में PM Modi का बयान

 
मोदी ने कहा कि राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों के सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी… तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।
 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान जाते ही सबसे पहले पीएम मोदी ने करणी माता में क्यों माथा टेका? आखिर क्यों खास है ये पावन मंदिर, चूहों के रुप में यहां कौन रहता है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे सैन्य बलों के पराक्रम से पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर होना पड़ा। 22 अप्रैल के हमले के जवाब में, सिर्फ 22 मिनट के भीतर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। देश ने देखा कि जब हमारी बहनों के सिंदूर पर निशाना साधा जाता है, तो उसका जवाब दुश्मन को अंदर तक हिला सकता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments