झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार सुबह 36 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों के शव उनके घर में मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा कि यह आशंका है कि व्यक्ति ने पहले अपने तीन बच्चों का गला घोंटकर उनकी हत्या की और फिर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना खुखरा थाना क्षेत्र में हुई। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भेजी गई है। सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच की जाएगी।’’
ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित व्यक्ति राजमिस्त्री के रूप में काम करता था और उसकी पत्नी शनिवार को अपने मायके गई हुई थी।