झारखंड के धनबाद जिले में ‘भारत कोकिंग कोल लिमिटेड’ (बीसीसीएल) के कमांड क्षेत्र में थोक सामग्रियों के भंडारण के लिए बनाया गया 100 फुट ऊंचा भंडार गृह ढह गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे एक श्रमिक को बचा लिया गया है।
बाघमारा अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक-2 क्षेत्र के मधुबन वाशरी में शुक्रवार देर रात यह हादसा हुआ था।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति को मां की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा
बीसीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
घटनास्थल का दौरा करने वाले बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा, ‘‘इलाके में तीन भंडारगृह थे। पहले भंडारगृह से बाकी के दो में प्रवेश किया जाता है। जिस भंडारगृह में प्रवेश द्वार था, वह शुक्रवार रात अचानक ढह गया था।’’
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के ताज पैलेस में बम की धमकी से हड़कंप, पुलिस जांच में निकली कोरी अफवाह!
विधायक ने बताया कि भंडारगृह में काम कर रहा एक मजदूर फंस गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार को टीम ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया।’’
विधायक ने कहा कि भंडारगृह का निर्माण छह या सात साल पहले किया गया था और इसका काम आगे बढ़ाने वाली एक कंपनी इसका संचालन करती है।