झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक मृत नवजात हाथी के अवशेष बरामद किये गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मृत नवजात हाथी के अवशेष बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरागड़ा गांव के बघौता टोला के पास प्राप्त हुए।
वन अधिकारी नंद कुमार मेहता ने कहा, ‘‘हमें त्वरित प्रतिक्रिया दल और स्थानीय लोगों से (मृत नवजात हाथी के बारे में) सूचना मिली। हम तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि यह नवजात जंगली हाथी दलदल में फंस गया था, या संभवतः बड़े हाथियों द्वारा अनजाने में इसे कुचल दिया गया।’’
उन्होंने बताया कि मृत नवजात हाथी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो पाएगी।