Monday, October 20, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयटैरिफ वॉर के बीच ट्रंप ने PM मोदी की तस्वीर शेयर कर...

टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप ने PM मोदी की तस्वीर शेयर कर ऐसा क्या लिखा, MEA ने दिया ये जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके साथी सहयोगी लगातार भारत पर बयानबाजी करते रहे हैं। रूस से तेल खरीद को लेकर टैरिफ भी ठोका हुआ है। वहीं एससीओ मीटिंग से आई वर्ल्ड आर्डर की बदलती तस्वीर ने पूरी दुनिया को हिला कर रखा है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और भारत के पीएम मोदी की एक साथ हंसती मुस्कुराती और कदमताल करती तस्वीरों ने अमेरिका को भी परेशान करके रख दिया है। अपने ही मुल्क में ट्रंप घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी टैरिफ नीति की आलोचना अब अमेरिका में भी होने लगी है। वहीं ट्रंप की तरफ से मोदी, पुतिन और जिनपिंग की एससीओ समिट वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रतिक्रिया दी गई है। इसको लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से भी बयान सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: अचानक इस धाकड़ महिला ने PM मोदी को फोन मिलाकर ऐसा क्या बोला, हैरान रह गए ट्रंप

दरअसल, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर मोदी, जिनपिंग, पुतिन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हमें ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भारत, रूस और चीन पर ट्रंप की ताज़ा टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। एक प्रेस वार्ता के दौरान, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस विषय पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। 

इसे भी पढ़ें: हमने भारत को खो दिया…मोदी-पुतिन-जिनपिंग की तस्वीर शेयर करते हुए ट्रंप ने अब क्या लिखा?

मजबूत होता ग्लोबल साउथ

यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग दोनों के साथ द्विपक्षीय बैठकों के बाद आया है, जो इस समूह के इतिहास में सबसे बड़ा सम्मेलन था। चीन द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन में 10 सदस्य देशों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित 20 आमंत्रित नेताओं ने भाग लिया। अपने उद्घाटन भाषण में, शी जिनपिंग ने एससीओ से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा और वैश्विक दक्षिण की ताकत को एकजुट करने” का आग्रह किया। डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत करने और भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल के आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने के बाद नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंध और खराब हो गए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments