Wednesday, December 3, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयट्रंप के भारत-पाक शांति प्रयासों पर Marco Rubio का बड़ा बयान, कहा-...

ट्रंप के भारत-पाक शांति प्रयासों पर Marco Rubio का बड़ा बयान, कहा- ‘मुश्किल समझौते कराने का श्रेय राष्ट्रपति को मिलना चाहिए’

अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट मार्को रुबियो ने मंगलवार को दावा किया कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने “कई शांति डील की हैं, जिनमें इंडिया और पाकिस्तान जैसे बहुत खतरनाक डील भी शामिल हैं”, और कहा कि प्रेसिडेंट अमेरिका की फॉरेन पॉलिसी को नया आकार देने के लिए “बहुत बड़ा क्रेडिट” के हकदार हैं। व्हाइट हाउस में कैबिनेट मीटिंग के दौरान, रुबियो ने कहा कि दशकों में पहली बार, अमेरिकन फॉरेन पॉलिसी सिर्फ़ इस बात से तय हो रही है कि क्या इससे US “ज़्यादा सुरक्षित, मज़बूत और खुशहाल” बनता है। उन्होंने कहा, “अगर ऐसा है, तो वह (ट्रंप) इसके पक्ष में हैं। अगर ऐसा नहीं है, तो वह इसके खिलाफ हैं। और इस तरह की क्लैरिटी बदलाव लाने वाली है।”

इसे भी पढ़ें: दिल्ली MCD उपचुनाव चुनाव नतीजे, BJP ने 7 सीटें जीतकर किला संभाला, AAP ने 3 सीटें बरकरार रखीं, कांग्रेस ने खाता खोला

 

ट्रंप के भारत-पाक शांति प्रयासों पर रूबियो का बड़ा बयान 

मंगलवार को राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में रूबियो ने कहा कि कई दशकों में पहली बार अमेरिका को “सुरक्षित, मजबूत और अधिक समृद्ध” बनाने की सोच के साथ विदेश नीति पर काम हुआ है।

रूबियो ने कहा, “बाकी सभी शांति समझौतों का कोई जिक्र नहीं करूंगा लेकिन भारत और पाकिस्तान या कंबोडिया और थाईलैंड जैसे बहुत ही मुश्किल समझौतों का उल्लेख करना जरूरी है। मेरा मानना है कि हमारी विदेश नीति को नया रूप देने के लिए राष्ट्रपति को खास श्रेय मिलना चाहिए।”

इसे भी पढ़ें: Delhi MCD By Election Result 2025! बीजेपी का दबदबा, चांदनी चौक और शालीमार बाग में जीत, कांग्रेस ने भी मारी बाजी

इससे पहले ट्रंप ने मंत्रिमंडल बैठक के दौरान दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान विवाद समेत विभिन्न वैश्विक मुद्दों को सुलझाया है।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने “आठ युद्ध” रुकवाए हैं और हरेक के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए।
उन्होंने रूस-यूक्रेन मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा, “हमने आठ युद्ध रुकवाए…अब हम एक और रुकवाने जा रहे हैं। मेरी ऐसी सोच है, मुझे ऐसी उम्मीद है।

News Source- PTI Information 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments