Monday, October 6, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयट्रंप साथ दें या नहीं, पुतिन से डरने वाले नहीं हैं जेलेंस्की,...

ट्रंप साथ दें या नहीं, पुतिन से डरने वाले नहीं हैं जेलेंस्की, चलती ट्रेन पर यूक्रेन ने कर दिया ड्रोन अटैक

यूक्रेनी सेना ने कहा कि ड्रोन ने रूसी सैन्य ट्रेन पर हमला किया, जिससे भयंकर आग लग गई। देश की सैन्य खुफिया सेवा ने कहा कि स्ट्राइक ड्रोन ऑपरेटरों ने ईंधन ले जा रही ट्रेन को “सफलतापूर्वक ट्रैक किया और उसे निशाना बनाया। सामने आई तस्वीरें ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र के नोवोबोहदानिवका में जियोलोकेशन किया गया है, जो 2022 से रूसी नियंत्रण में है। यूक्रेनी सैन्य खुफिया जानकारी के अनुसार, यह हमला 24 मई को हुआ, जब ड्रोन ऑपरेटरों ने ट्रेन को वेक्रनी टोकमक-मोलोचान्स्क-फेडोरिवका सेक्शन पर चलते हुए देखा। यूक्रेन ने कहा कि कब्जाधारियों की रसद सुविधा पर रॉकेट से लक्षित हमला किया गया। 

इसे भी पढ़ें: इधर कैदियों की अदला-बदली, उधर रूस ने दनादन दाग दिए मिसाइल

रूस ने तीन साल से जारी युद्ध के दौरान रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन भेजकर यूक्रेन पर हमला किया। यूक्रेन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यूक्रेनी वायु सेना के संचार विभाग के प्रमुख यूरी इहनात ने बताया कि रूस ने हमले के लिए 355 ड्रोन भेजे थे। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात के हमले के दौरान रूस ने नौ क्रूज मिसाइलें भी दागीं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ नागरिक घायल हुए हैं। हालांकि, हमले में तत्काल किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। रूस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें: पूरा पागल हो गया है…पुतिन पर भड़के ट्रंप, कहा- बर्बाद हो जाएगा रूस

शनिवार की रात यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य क्षेत्रों पर रूस के ड्रोन और मिसाइलों के संयुक्त हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। 
रूस द्वारा लगातार तीसरी रात कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों पर ड्रोन एवं मिसाइल हमले किए जाने के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह पूरी तरह उन्मादी हो गए हैं। ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ हो गया है। वह बिल्कुल उन्मादी हो गए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments