बाराबंकी शहर में रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से उसकी चपेट में आकर सेना के एक जवान की मौत हो गई।
शहर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि बाराबंकी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास स्थित बीडीसी छावनी कैंप्स गेट के निकट बृहस्पतिवार शाम सेना के एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया।
इससे बेकाबू हुए ट्रक की चपेट में आकर सेना के जवान मोहम्मद इरफान अली (31) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अली सेना के बम निरोधक दस्ते में तैनात थे और घटना के वक्त वह छावनी के गेट पर ड्यूटी कर रहे थे।
त्रिपाठी ने बताया कि अली सहारनपुर से थे, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।