बिहार सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों की रक्षा और उनका सामाजिक विकास एवं सशक्तीकरण के लिए एक कल्याण बोर्ड का गठन किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग ने ‘बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड’ के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।
इसे भी पढ़ें: तैयारी करके झूठ बोलते हैं राहुल गांधी… ‘वोट चोरी’ वाले आरोपों पर बीजेपी का करारा पलटवार
अधिकारी ने बताया कि बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी को 28 सदस्यीय इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
समाज कल्याण विभाग की सचिव बन्दना प्रेयषी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘विभाग ने ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों की रक्षा और उनके सामाजिक विकास एवं सशक्तीकरण के लिए कदम उठाने के मकसद से ‘बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड’ का गठन किया है। इस बोर्ड में सात सदस्य ट्रांसजेंडर समुदाय से संबंधित हैं।’’
इसे भी पढ़ें: अभी तो बस शुरुआत है! मोदी ने दे दिया ट्रंप को पहला झटका, रद्द हो गई अरबों की बोइंग डील
उन्होंने कहा कि बोर्ड ट्रांसजेंडर समुदाय के सामाजिक विकास से जुड़े कदमों का क्रियान्वयन करेगा और इन पर नजर रखेगा।
प्रेयषी ने कहा कि राज्य सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मानजनक और नियमित रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण भी प्रदान करना चाहती है।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार उन्हें ऐसा माहौल प्रदान करने का प्रयास कर रही है जहां वे सुरक्षित महसूस करें और देश के अन्य नागरिकों की तरह सम्मानजनक जीवन जी सकें।