प्रयागराज जिले के गंगा नगर में सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों चौराहे पर बुधवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सराय इनायत थाना के प्रभारी संजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर निवासी वीरेंद्र कुमार सरोज (35) और प्रियांशु सरोज (22) बुलेट मोटरसाइकिल से प्रयागराज की तरफ आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि फूलपुर की ओर से सहसों की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से वीरेंद्र कुमार सरोज और प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई।
वीरेंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर फतेहपुर पुलिस लाइन में तैनात थे और प्रियांशु उनका दोस्त था।
गुप्ता ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन स्थित शवगृह भेज दिया गया है। इस मामले में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। डंपर चालक का पता लगाया जा रहा है।