Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयडिजिटल गिरफ्तारी का शिकार हुआ बुजुर्ग, पार्सल में प्रतिबंधित दवाएं बताकर हड़पे...

डिजिटल गिरफ्तारी का शिकार हुआ बुजुर्ग, पार्सल में प्रतिबंधित दवाएं बताकर हड़पे 10 करोड़

Image 2024 11 16t115225.055

दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले 70 साल के एक शख्स की जालसाजों ने कुछ ही मिनटों में उसकी जिंदगी भर की कमाई लूट ली. इसके लिए साइबर अपराधियों ने पहले बुजुर्ग को डिजिटल तरीके से गिरफ्तार किया और फिर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर कर लिए. सरकारों और केंद्रीय एजेंसियों के बार-बार दावे के बावजूद कि डिजिटल गिरफ्तारी जैसी कोई चीज नहीं है, लोग डरे हुए हैं और धोखा खा रहे हैं।

साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को बताया कि उनके नाम वाले पार्सल में ताइवान की कई प्रतिबंधित दवाएं हैं। बुजुर्ग डर गया और फिर अपराधी पुलिस बन गए और खातों में जमा रकम को एक हजार से ज्यादा अलग-अलग खातों में जमा करा दिया.

अपराधियों ने एक रिटायर इंजीनियर से 10 करोड़ 30 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये हैं. पुलिस अब तक सिर्फ 60 लाख रुपये ही जब्त कर सकी है. 

अपराधियों ने पीड़िता को करीब आधे घंटे तक वीडियो कैमरे के सामने बैठाए रखा और पूरे परिवार को केस में फंसाने की धमकी दी.

मदद के नाम पर अपराधियों ने बुजुर्ग के खाते में जमा पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली. अचानक आए एक फोन कॉल ने बुजुर्ग की जिंदगी भर की कमाई छीन ली। 

पीड़िता देश के प्रतिष्ठित कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद कई कंपनियों में शीर्ष पदों पर रह चुकी है. जब बुजुर्ग ने फोन उठाया तो उन्हें बताया गया कि यह कॉल उनके नाम के एक कूरियर से संबंधित थी। 

अपराधियों ने उनसे कैमरा ऑन कर ऑनलाइन रहने को कहा. तभी एक अपराधी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनके सामने आया. बुजुर्ग इतना डर ​​गया कि उसने अपने खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए. 

जब बुजुर्ग को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हो रहा है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद बुजुर्ग ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments