तमिलनाडु के इरोड जिले में दो महिलाओं समेत 15 बांग्लादेशी नागरिकों को बिना उचित दस्तावेजों के यहां रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक पणिक्कम्पालयम, मेट्टुकादाई और पेरुंदुरई में छापेमारी की गई, जहां ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि विदेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के निजी फर्मों में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं।
पुलिस को शुक्रवार रात को अपने छापेमारी अभियान के दौरान पता चला कि 15 लोग विभिन्न निजी कंपनियों में और राजमिस्त्री के रूप में काम करते थे।
उन्होंने बताया कि जब उनसे पासपोर्ट और वीजा सहित वैध यात्रा दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो कोई भी ऐसा नहीं कर सका।
फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि औद्योगिक केंद्र पेरुंदुरई में बड़ी संख्या में अवैध बांग्लादेशी कामगार रहते हैं।
उन्होंने कहा कि जल्द ही और छापेमारी की जाएगी।

