केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के अनुसार, बिहार में विपक्ष विधानसभा चुनावों से पहले मुद्दों से विहीन हो गया है और वह अगले कुछ दशकों तक चुनावी रिकॉर्ड के विशेष, कठोर संशोधन का विरोध जारी रख सकता है। इसके साथ ही पासवान ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए राजनीति का आधार जाति नहीं, बल्कि बिहारी पहचान है। एसआईआर के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी करने के चुनाव आयोग के फैसले के बारे में पूछे जाने पर, जिसका राजद और कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता ने यह बयान दिया।
इसे भी पढ़ें: ‘जातिवादियों के दिल पर सांप लोट रहा…’, अमित शाह, जेपी नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद विरोधियों पर पवन सिंह का तंज
चिराग ने कहा कि काफी समय से विपक्ष अपनी चुनावी असफलताओं का दोष ईवीएम पर मढ़ता रहा है। अब, अगले कुछ दशकों तक, वे एसआईआर में ही खामियाँ ढूँढ़ते रहेंगे। हाजीपुर के सांसद ने कहा कि बिहार और अन्य जगहों की तरह, मतदाता सूचियों में निश्चित रूप से सुधार की आवश्यकता है। पासवान के अनुसार, कई दिवंगत लोगों के नाम अभी भी मतदाताओं की सूची में शामिल हैं। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने कहा, “विपक्ष लगातार इन चिंताओं को हमारे साथ साझा कर रहा है। अब जबकि कई लाख नामों को हटा दिया गया है, ऐसा प्रतीत होता है कि विसंगतियाँ दूर हो गई हैं। विपक्ष को यह समझना चाहिए कि चुनाव आयोग, जिस पर वे लगातार हमला करते रहते हैं, वही वह प्राधिकरण है जहाँ वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए जा सकते हैं।”
पासवान ने पटना में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं 14 करोड़ बिहारियों की बात करूंगा। बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की बात करूंगा। मेरा दल जातिगत समीकरणों से ऊपर उठकर महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता देने वाली राजनीति में विश्वास करता है।’’ उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लगातार जातिगत समीकरणों की बात करते हैं। पासवान ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव के दिमाग में ईबीसी, ओबीसी, दलित और अन्य जातियां हो सकती हैं, लेकिन हमारे लिए बिहार की जनता सिर्फ बिहारी है। जो नेता एम-वाई (मुस्लिम-यादव) का तमगा गर्व से पहनते हैं, वे हमेशा जाति आधारित राजनीति करते रहेंगे।’’
इसे भी पढ़ें: पटना जू में बढ़ा मनोरंजन और सुविधाओं का आयाम, नयापन, सुविधाएं और प्राकृतिक सुंदरता का समावेश
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी भी एम-वाई समीकरण को मानती है, लेकिन उसका अर्थ है ‘‘महिला और युवा’’। इसे उन्होंने पार्टी की नयी सोच और नयीपहचान बताया। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार की राजनीति में अब समय आ गया है कि महिलाओं और युवाओं की ताकत को केंद्र में रखा जाए, क्योंकि यही वर्ग आने वाले बिहार को नयी दिशा देगा। मेरी राजनीति का मकसद बिहार के प्रत्येक नागरिक को सम्मानपूर्वक राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल करना है। जनता की समस्याएं, विकास और युवाओं के लिए रोजगार मेरे एजेंडे के प्रमुख बिंदु रहेंगे।’’