त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में रेलवे पटरियों का दोहरीकरण करने सहित आठ मांगों की एक सूची सौंपी।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, सूची में ब्रू समुदाय को एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना) के दायरे में लाना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गेहूं के आवंटन में वृद्धि, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं (ईएपी) की अधिकतम सीमा में वृद्धि, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की संख्या में वृद्धि और उनाकोटि विरासत स्थल का सतत विकास शामिल है।
साहा ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर प्रसन्नता हुई। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में ‘विकसित त्रिपुरा, विकसित भारत’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए, त्रिपुरा में हमारी सरकार कई परिवर्तनकारी पहल कर रही है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें (प्रधानमंत्री को) मौजूदा विकास कार्यों से अवगत कराया और राज्य में रेलवे पटरियों का दोहरीकरण और वंदे भारत ट्रेन शुरू करने सहित प्रमुख मुद्दों पर उनका सहयोग मांगा।’’
एक अन्य पोस्ट में, मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि उन्होंने बुधवार को नयी दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की।
उन्होंने कहा, ‘‘आज नयी दिल्ली स्थित रेल भवन में माननीय केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात की। हमने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित त्रिपुरा, विकसित भारत के दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में कई प्रमुख पहल पर चर्चा की।