दिल्ली के रोहिणी इलाके में झुग्गी बस्ती में शुक्रवार सुबह आग लग गई, जिसकी वजह से करीब 20 झुग्गियां और एक कबाड़ का गोदाम जलकर राख हो गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘आग सुबह छह बजकर 23 मिनट पर लगी, जिसमें 20 झुग्गियां और दो हजार वर्ग गज में बना कबाड़ का गोदाम जलकर राख हो गया।’’
आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 12 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और सुबह सात बजकर 25 मिनट पर उसपर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।