राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जफराबाद में एक दूकान मालिक को बंदूक दिखा कर लूटने के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिग समेत चा लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरीश(19), सुहेल उर्फ भूरा(21) तथा 15 और 17 वर्षी के दो किशोर के रूप में हुई है।
घटना कथित रूप से शुक्रवार की शाम चौहान बांगर में हुई जब तीन नकाबपोश लोग, जिनके साथ चौथा आरोपी बाहर पहरा दे रहा था, सुंदर नगरी निवासी मोहम्मद रईस की मनी ट्रांसफर की दुकान में घुस गए।
पुलिस ने बताया कि कथित रूप से उन्होंने रईस से करीब 60000 रुपये और दो मोबाइब फोन लूट लिये।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं शस्त्र अधिनियम की संबंधित प्रावधानों के तहत जफराबाद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई नगदी, चार चाकू, एक पिस्टल आकार का लाइटर और एक स्कूटर बारामद किया जो कथित तौर पर अपराध में इस्तेमाल किए गए है।