तीस हजारी कोर्ट में तैनात दिल्ली पुलिस के 50 वर्षीय सहायक उपनिरीक्षक की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे घटी जब अदालत में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात राजेश अपनी नियमित शिफ्ट के लिए पहुंचे।
उन्होंने बताया कि अदालत परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह अपने सहकर्मियों का अभिवादन करते हुए बैठने की जगह की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं तभी वह अचानक लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़े।
पुलिस ने बताया कि साथी पुलिसकर्मी उन्हें पास के एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, संदेह है कि मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना है।
राजेश अदालत की सुरक्षा और जांच शाखा में तैनात थे।