Wednesday, August 6, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयदेश के लोगों जाग जाओ... PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने क्यों कहा...

देश के लोगों जाग जाओ… PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने क्यों कहा ऐसा?

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज का दिन न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश के लिए काला दिन है। आज के दिन संसद में देश के संविधान की धज्जियां उड़ा दी गई थी। सरकार ने बहुमत का इस्तेमाल करके जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A खत्म कर दिया था। मैं अपने देश के लोगों से कहना चाहती हूं कि जाग जाओ। आज  नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की छठी वर्षगांठ पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

इसे भी पढ़ें: मोदी के मनसबदार अमित शाह ने बना दिया नया रिकॉर्ड, जिनकी आंखों से PM राजनीति को देखते, विरोधियों की आवाज को सुनते और सलाह से विपक्षियों पर बरसते हैं

इससे पहले जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने की छठी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की और माना जा रहा है कि उन्होंने देश में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक (डीआईबी) तपन डेका ने संसद भवन परिसर स्थित उनके कक्ष में गृह मंत्री से मुलाकात की। 

इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: SIR को लेकर संसद में हंगामा जारी, शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा कल तक सस्पेंड

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार, 8 अगस्त को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई करेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के समक्ष इस मामले का उल्लेख किया और कहा कि इसे 8 अगस्त के लिए सूचीबद्ध दिखाया गया है। गोपाल शंकरनारायणन ने अनुरोध किया कि इस मामले को उस दिन की सूची से न हटाया जाए। रिपोर्ट के अनुसार, न्यायमूर्ति गवई ने अनुरोध स्वीकार कर लिया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments