Monday, September 1, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयदोस्ती और अच्छा पड़ोसी बनने पर जोर, Dragon-Elephant का बनेगा गठजोड़, मोदी-जिनपिंग...

दोस्ती और अच्छा पड़ोसी बनने पर जोर, Dragon-Elephant का बनेगा गठजोड़, मोदी-जिनपिंग मिले, ट्रंप-अमेरिका के दिल जले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की। शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, दोस्त और अच्छे पड़ोसी बनना और ड्रैगन व हाथी का एक साथ आना महत्वपूर्ण है। पिछले साल कज़ान में हमारी बहुत ही सार्थक चर्चा हुई जिसने हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा दी। सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद, शांति और स्थिरता का माहौल बना है। दोनों नेताओं की बैठक स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) शुरू हुई। मोदी और जिनपिंग की बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और चीन के रिश्तों में कुछ नरमी आई।

इसे भी पढ़ें: मोदी और जिनपिंग का हाथ मिलाना, संडे को करेगा ट्रंप के सिर में दर्द! अमेरिका भारत को टैरिफ की चोट ज्यादा पहुंचा नहीं पाएगा?

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की चीन द्वारा सफल अध्यक्षता के लिए आपको बधाई देता हूं। चीन यात्रा के निमंत्रण और आज की हमारी बैठक के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमा प्रबंधन को लेकर एक समझौता हुआ है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी फिर से शुरू की जा रही हैं। दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित हमारे सहयोग से जुड़े हैं। इससे संपूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments