Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयदो दिवसीय फिल्म महोत्सव, नरेन्द्र ठाकुर उद्घाटन, भारतीय सिनेमा महोत्सव, फिल्म महोत्सव...

दो दिवसीय फिल्म महोत्सव, नरेन्द्र ठाकुर उद्घाटन, भारतीय सिनेमा महोत्सव, फिल्म महोत्सव 2023, सिनेमा की दुनिया, फिल्में और कला, फिल्म महोत्सव में नरेन्द्र ठाकुर, सिनेमा उत्सव अनुभव, फिल्म उद्योग के नए चेहरे, महान फिल्मों का महोत्सव

C57f46fc5431fcc48701c4dbf9f7ce22

लखनऊ, 14 नवंबर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ स्थित बाबासाहब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे दो दिवसीए फिल्म महोत्सव का उद्घाटन 16 नवम्बर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर करेंगे। इस फिल्म ​महोत्सव का आयोजन अवध चित्र साधना और बाबासाहब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के सह प्रचार प्रमुख डा. लोकनाथ ने दी।

डा. लोकनाथ ने बताया कि इस आयोजन से फिल्‍म जगत में युवा प्रतिभाओं को आने का अवसर मिलेगा। प्रतिभागियों से महिला सशक्तिकरण,रोजगार सृजन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत, जनजातीय समाज, ग्राम विकास, वसुधैव कुटुम्‍बकम, पराक्रमी बच्चे, बाल शिक्षा सम्‍बंधी नवाचार एवं नैतिक शिक्षा जैसे विषयों पर वृत्‍तचित्र, शॉर्ट फिल्म्स, बाल फिल्में और कैम्‍पस फिल्में आमंत्रित की गयी हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक इस आयोजन में प्रतिभाग करने के लिये पूर्व निर्धारित अवधि में 75 फिल्में आ चुकी हैं। फिल्म जगत से जुड़े विद्यार्थियों एवं व्यावसायिक फिल्म निर्माताओं की विभिन्न श्रेणियों में चयन करने के उपरांत उन्हें अवध चित्र साधना की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

अवध चित्र साधना के सचिव फिल्म अरुण त्रिवेदी ने बताया कि महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य इस विधा से जुड़े नवोदित विद्यार्थी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करते हुए भारत के स्वत्व जागरण, सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत करते हुए सकारात्मक दिशा प्रदान करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments