Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeUncategorizedधीरेंद्र शास्त्री तो सिर्फ मुहर हैं…’, हिंदू एकता रैली पर जमकर बरसे...

धीरेंद्र शास्त्री तो सिर्फ मुहर हैं…’, हिंदू एकता रैली पर जमकर बरसे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

Image 2024 11 27t175127.108

धीरेंद्र शास्त्री सनातन एकता रैली पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय सनातन हिंदू एकता रैली का संचालन कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा इस समय उत्तर प्रदेश के झांसी में है। बागेश्वर बाबा द्वारा आयोजित हिंदू एकता रैली पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने नाराजगी जताई है. अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि लोग जातियों में न बंटें और लोग हमें वोट देते रहें, यही यहां के नेताओं की भावना है और इसी भावना को लोगों तक पहुंचाने के लिए नेताओं ने धीरेंद्र शास्त्री पर मुहर लगाई है.

धीरेंद्र शास्त्री राजनीतिक सत्ता के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं

धीरेंद्र शास्त्री की सनातन यात्रा पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि, ‘सनातन यात्रा ‘जाट-पत्नी करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई’ का जाप कर रही है. धीरेंद्र शास्त्री राजनीतिक सत्ता के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. ये जो सनातनी के नाम पर आये हैं, जनता के बीच राजनीति का एजेंडा चलाने के लिए उतारे गये हैं। यह एक राजनीतिक खेल है और इसका सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।

धीरेंद्र शास्त्री की मुहर

बटेंगे से काटेंगे पर उन्होंने कहा, बटेंगे का मतलब है जातियों में न बंटना, हिंदू जनता जातियों में न बंटे और पूरा वोट करती रहे। यह यहां के नेताओं की भावना है, जिसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री को मोहर बनाया जा रहा है। सनातन यात्रा में जात-पत्नी करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई के नारे लग रहे हैं. यही उनका नारा भी है, काटेंगे तो काटेंगे।

 

उन्होंने कहा कि वे कह रहे हैं कि दूसरी पार्टियां जाति की राजनीति कर रही हैं. इसलिए जातियों में मत बंटो और हिंदू-हिंदू मिलकर रहो तो सारे वोट हमें मिलेंगे। इसे लोगों तक पहुंचाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री सड़क पर उतर आए हैं। वह राजनीतिक सत्ता के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments