Monday, March 17, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयनीचे बैठकर...अमेरिका से रिश्ते पर क्या बोले मोदी? ट्रंप ने अपने ट्रूथ...

नीचे बैठकर…अमेरिका से रिश्ते पर क्या बोले मोदी? ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पर शेयर कर दिया पूरा पॉडकास्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मार्च को अमेरिकन एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे का पॉडकास्ट (इंटरव्यू) रिलीज किया। जो इन दिनों भारत ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संग अपनी कैमेस्ट्री का भी जिक्र किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लेक्स फ्रिडमैन के साथ मोदी के तीन घंटे लंबे पॉडकास्ट को साझा किया है। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जिन्होंने हमेशा पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त माना है। उन्होंने अब अपनी दोस्ती को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय प्रधान मंत्री के तीन घंटे लंबे पॉडकास्ट को यूएस-आधारित पॉडकास्टर और एआई शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन के साथ शेयर किया है। ट्रंप ने पोस्ट में कुछ लिखा तो नहीं है। लेकिन सोमवार को सुबह 11:20 बजे (IST) अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी के पॉडकास्ट का लिंक शेयर किया। इस पोस्ट को 343 से ज़्यादा लोगों ने रीशेयर किया है और 11,000 से ज़्यादा लाइक मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: PM Narendra Modi ने लेक्स फ्रिडमैन से की लंबी बातचीत, पॉडकास्ट में बचपन से लेकर आरएसएस तक कई विषयों पर की बात

पीएम मोदी ने अपने पॉडकास्ट में अपनी अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हाउस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम था और मैं व राष्ट्रपति ट्रंप दोनों पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। इतने लोगों का होना अमेरिका के जीवन के अंदर बहुत बड़ी घटना है। खेल कूद के मैदान से इतर पॉलिटिकल प्रोग्राम में इतने लोग होना बहुत बड़ी बात है। इंडियन डास्पोरा के लोग आए थे। हम लोगों ने स्पीक दिया। पीएम मोदी ने ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि वो नीचे बैठकर मुझे सुन रहे थे। ये उनका बड़प्पन है। अमेरिका के राष्ट्रपति नीचे बैठकर सुन रहे हैं और मैं मंच पर से भाषण कर रहा हूं। ये उनका बड़प्पन है। मैं भाषण करके नीचे गया। पीएम मोदी ने कहा कि हमें तो पता है कि अमेरिका की सिक्योरिटी कितनी टाइट रहती है। कितने प्रकार की स्कूट्रनी होती है। मैंने धन्यवाद करने गया तो मैंने ऐसे ही कहा कि अगर आपको ऐतराज न हो तो इतने लोग हैं। हम पूरे स्टेडियम का चक्कर काटकर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: मैं नहीं चाहता पीएम मोदी और अन्य वैश्विक नेता राजधानी में गड्ढे देखें, ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी को साफ करने का दिया आदेश

पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने ट्रंप से कहा कि वो लोग नमस्ते करके आ जाते हैं। एक पल का भी विलंब किए बिना वो मेरे साथ भीड़ में चल पड़े। अमेरिका का पूरा सुरक्षा तंत्र सकते में आ गया। मेरे लिए टच कर गया कि इस व्यक्ति में हिम्मत है। ये डीसीजन खुद लेते हैं और दूसरा मोदी पर उन्हें भरोसा है कि मोदी ले जा रहा है तो चलिए चलते हैं। ये आपसी विश्वास का भाव।  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जब ट्रंप पर गोली चली, तो मुझे एक ही ट्रंप नजर आए। स्टेडियम में मेरा हाथ पकड़कर चलने वाले ट्रंप और गोली लगने के बाद भी अमेरिका के लिए जीने वाले ट्रंप। पीएम मोदी ने कहा कि मैं ‘भारत फर्स्ट’ वाला हूं और ट्रंप ‘अमेरिका फर्स्ट’ वाले हैं। तो हमारी जोड़ी बराबर जम जाती है। ट्रंप की ये बातें अपील करने वाली हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments