Friday, February 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedनीलामी में आप किस टीम में जाएंगे..! मौजूदा मैच में ऋषभ पंत...

नीलामी में आप किस टीम में जाएंगे..! मौजूदा मैच में ऋषभ पंत ने दिया जवाब, देखें Video

Gneud5hfefnmaicamdhvohskkkyg61yygxyz86lt

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. हालांकि, टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम ने महज 73 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए. वहीं ऋषभ पंत ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया.

इस मैच के बीच आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन भी होने वाला है, जिसकी तारीख 24 और 25 नवंबर तय की गई है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन और ऋषभ पंत के बीच बातचीत हुई.

‘आप नीलामी में कहाँ जा रहे हैं?’

ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तभी नाथन लियोन फील्डिंग करते हुए उनके पास से गुजरे। इसी बीच नाथन ने पंत से पूछा कि आप मेगा ऑक्शन में कहां जा रहे हैं? पंत ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता. यानी नाथन पूछना चाहते थे कि आप आईपीएल मेगा ऑक्शन में किस टीम के साथ जाना चाहते हैं. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार पंत को रिलीज कर दिया है, जिसके बाद यह विकेटकीपर बल्लेबाज मेगा ऑक्शन का हिस्सा है। सभी फ्रेंचाइजी की नजरें पंत पर हैं.

 

 

 

 

पंत बन सकते हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत की डिमांड सबसे ज्यादा रहेगी. पंत का मौजूदा फॉर्म भी शानदार रहा है. पंत ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी टीम को पंत से काफी उम्मीदें हैं. पिछला आईपीएल सीजन भी पंत के लिए काफी अच्छा रहा था, ऐसे में अब मेगा ऑक्शन से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि पंत इस बार ऑक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments