राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक पेपर स्ट्रॉ बनाने वाली कंपनी में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज तड़के करीब तीन बजे दमकल विभाग को सी-124 उद्योग केंद्र-दो में स्थित एक कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। कंपनी में पेय पदार्थ के लिए पेपर स्ट्रॉ बनाने का काम होता है।
इसे भी पढ़ें: अब चुनावी रण में मैथिली ठाकुर! लोकगायिका की बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
सीएफओ ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे आस पास की कंपनियों तक फैलने से रोक दिया।
इसे भी पढ़ें: ‘अपने ही लोगों पर बम बरसाता है पाकिस्तान’, UNSC में भारत ने गिनाए पाक के काले कारनामे, खुल गयी झूठे दावों की सरेआम पोल
दमकल की पांच गाड़ियां अब भी मौके पर मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी जिसने जल्द विकराल रूप ले लिया। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।