राजस्व खुफिया निदेशालय ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य का पाकिस्तानी सामान ले जा रहे 28 कंटेनर जब्त किए हैं और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर में सौंदर्य प्रसाधन और खजूर थे, जिन्हें यूएई मूल का बताकर दुबई के जेबेल अली बंदरगाह के रास्ते भेजा गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन दीप मैनिफेस्ट के तहत देश की शीर्ष तस्करी रोधी इकाई ने पाकिस्तानी मूल के 800 टन सौंदर्य प्रसाधन और खजूर से भरे 28 कंटेनर जब्त किए।
अधिकारी ने बताया कि लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य की यह खेप तीन भारतीय आयातकों द्वारा खरीदी गई।