पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के पैतृक गांव स्थित विरासत परिसर को कुछ ही महीनों में राज्य को समर्पित कर दिया जाएगा।
मान ने इस अवसर पर शहीद भगत सिंह संग्रहालय में 100 फुट ऊंचा तिरंगा भी फहराया।
उन्होंने कहा कि 51.70 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा यह विरासत परिसर शहीद भगत सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि है और यह भावी पीढ़ियों को निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिसर में विशेष विषय के आधार पर भव्य प्रवेश द्वार, संग्रहालय को भगत सिंह के पैतृक घर से जोड़ने वाली 350 मीटर लंबी विरासत सड़क, स्वतंत्रता संग्राम को दर्शाती मूर्तियां और 2डी/3डी दीवार कला (वॉल आर्ट) तथा 700 सीट वाला एक सभागार होगा।