Wednesday, February 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयपटेल नगर में 'चंद्रयान से चुनाव तक' थीम पर बनाया मतदान केंद्र,...

पटेल नगर में ‘चंद्रयान से चुनाव तक’ थीम पर बनाया मतदान केंद्र, चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना रहा आयोग का मुख्य लक्ष्य

बुधवार को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस दौरान दिल्ली के कई पोलिंग स्टेशनों पर चुनाव आयोग की ओर से विशेष तौर पर सजावट की गई है, जिसे देखकर स्थानीय वोटर्स आकर्षित हों और वोट देने के लिए मतदान केंद्र तक जरूर आएं। चुनाव आयोग ने इस कड़ी में पटेल नगर इलाके में एक पोलिंग स्टेशन पर ‘चंद्रयान से चुनाव तक’ थीम चुनी है। पटेल नगर के एसडीएम नितिन शाक्य ने कहा कि मतदाता बहुत खुश हैं, क्योंकि हमने इस मतदान केंद्र के लिए ‘चंद्रयान से चुनाव तक’ थीम चुनी है। यहां कॉलेज के छात्र हैं, जिन्होंने हाथ से मॉडल बनाए हैं। लाइव अंतरिक्ष यात्री के गेटअप में छात्र मतदाताओं की मदद कर रहे हैं। उनका हाथ पकड़कर उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग, 6 बजे तक होगा मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जमकर वोटिंग का दौर जारी है। मतदाता में खासा उत्साह देखने को मिला। यही वजह है कि शाम पांच बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग की ओर से ये आंकड़ा जारी किया गया है। अभी मतदान का समय शाम 6 बजे तक है, ऐसे में वोटिंग पर्सेंट में इजाफे के आसार हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments