पश्चिम बंगाल के भाटपारा में भाजपा नेता अर्जुन सिंह के आवास के बाहर मंगलवार को अफरा-तफरी मच गई, तथा बम और गोलीबारी की खबरें हैं जिससे रात में व्यवधान उत्पन्न हुआ। सिंह, जिनके पास वीडियो साक्ष्य होने का दावा है, ने कहा कि आधी रात के आसपास हुआ हमला पूर्व नियोजित था, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।इसके विपरीत, स्थानीय विधायक सोमनाथ श्याम इचिनी और पुलिस दोनों ने इन घटनाओं से इनकार किया तथा कहा कि मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें: मुंबई-दिल्ली रूट पर इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित
भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने अपने घर के बाहर गोलीबारी और देसी बम फेंके जाने का आरोप लगाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अर्जुन सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा स्थित उनके घर के बाहर गोलीबारी की गई, देसी बम फेंके गए और एक कार में तोड़फोड़ की गई।
सिंह ने कहा कि यह घटना आधी रात के आसपास हुई, जिससे वहां धुआं फैल गया।
पूर्व सांसद ने दावा किया, ‘‘मैं टीवी देख रहा था और रात करीब 12.30 बजे अचानक मुझे बाहर शोरगुल सुनाई दिया। बम फेंके गए और गोलियां चलाई गईं। मेरे पास वीडियो भी हैं। मैं दौड़ कर बाहर आया… और सभी लोग भाग निकले।’’
उन्होंने घटना का कथित सीसीटीवी फुटेज साझा करते हुए कहा, ‘‘हमले के दौरान पुलिस भाग रही थी। इन बेचारे पुलिसकर्मियों की हालत दयनीय है। अगर जवाबी हमला होता, तो किसी की जान जा सकती थी। यह सब योजनाबद्ध था।’’
इसे भी पढ़ें: RSS के 100 साल: पीएम मोदी जारी करेंगे स्मारक डाक टिकट और सिक्का, राष्ट्र सेवा को देंगे सम्मान
तृणमूल कांग्रेस के जगद्दल से विधायक सोमनाथ श्याम इचिनी ने आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया कि इलाके में हिंसा के लिए सिंह खुद ज़िम्मेदार हैं।
वहीं पुलिस ने कहा कि कोई गोली नहीं चलाई गई और न ही देसी बम फेंके गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।