Sunday, October 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयपीएसी ने दिल्ली सरकार के विभागों से कैग रिपोर्ट पर जानकारी मांगी

पीएसी ने दिल्ली सरकार के विभागों से कैग रिपोर्ट पर जानकारी मांगी

दिल्ली विधानसभा की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने बृहस्पतिवार को अपनी बैठक में वायु प्रदूषण, शराब व्यापार और स्वास्थ्य सेवा पर आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्ववर्ती सरकार संबंधी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया और संबंधित विभागों से जानकारी मांगी।

मार्च में बजट सत्र के दौरान दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत कैग की रिपोर्ट को पीएसी को भेजा गया था।
पीएसी के अध्यक्ष अजय महावर ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान दिल्ली में वायु गुणवत्ता, शराब व्यापार में अनियमितताओं और स्वास्थ्य सेवा पर कैग की प्रदर्शन रिपोर्ट को लेकर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ।

महावर ने कहा, ‘‘समिति ने पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों से विवरण मांगा है। इस मामले में भविष्य की कार्रवाई पर भी चर्चा की गई।’’

उन्होंने कहा कि लोक लेखा समिति का काम सिर्फ कैग रिपोर्ट का विश्लेषण करना ही नहीं बल्कि जनहित में जवाबदेही एवं पारदर्शिता तय करना भी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं घोंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक महावर ने कहा, ‘‘पीएसी की बैठक में जिन विषयों पर चर्चा की गई, वे लोगों से सीधे जुड़े हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करेंगे कि कैग रिपोर्ट पर सार्थक चर्चा हो और विधानसभा में निष्पक्ष रिपोर्ट पेश की जाए।’’
बैठक में भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय, अरविंदर सिंह लवली, शिखा राय, कैलाश गहलोत और राजकुमार चौहान शामिल हुए, जो पीएसी के सदस्य हैं।
बयान में बताया गया कि ‘आप’ विधायक आतिशी, वीरेंद्र कादियान और कुलदीप कुमार भी पीएसी सदस्य के रूप में बैठक में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments