महाराष्ट्र के पुणे शहर में बुधवार तड़के तीन बाइक सवार आरोपियों ने सड़क किनारे खड़े 25 वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बिना किसी कारण के बिबवेवाडी इलाके में वाहनों को नुकसान पहुंचाया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुणे पुलिस के पुलिस उपायुक्त (जोन 5) राजकुमार शिंदे ने कहा, बुधवार देर रात 1:40 बजे तीन बदमाशों ने बाइक पर आकर सड़क किनारे खड़े ऑटो-रिक्शा, कार और दोपहिया वाहन समेत 25 वाहनोंको नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आरोपी वेल्हे तहसील की ओर भाग गए, लेकिन कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
मामले की जांच जारी है।