Monday, December 29, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयपुतिन को लेकर ट्रंप ने सबके सामने ऐसा क्या कह दिया, जेलेंस्की...

पुतिन को लेकर ट्रंप ने सबके सामने ऐसा क्या कह दिया, जेलेंस्की नहीं रोक पाए अपनी हंसी, Video वायरल

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने का समझौता पहले से कहीं अधिक करीब है, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पूर्वी डोनबास क्षेत्र के भविष्य को लेकर अभी भी कुछ जटिल सवाल अनसुलझे हैं। उन्होंने यह बात फ्लोरिडा में रविवार को वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ हुई दो घंटे की बैठक के बाद कही। ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए समझौते का मसौदा लगभग 95% पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुझे सच में लगता है कि हम दोनों पक्षों के साथ पहले से कहीं अधिक करीब हैं, और साथ ही यह भी कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इसे होते देखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump Calls Putin: जेलेंस्की से मुलाकात से पहले पुतिन से बात, ट्रंप का नया खेल

मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ही ट्रंप ने एक ऐसी बात कह दी, जिसे सुन जेलेंस्की अपनी हंसी नहीं रोक पाए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस भी चाहता है कि यूक्रेन सफल हो। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को दयालु भी कहा। ट्रंप ने कहा कि रूस चाहता है कि यूक्रेन सफल हो। यह थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन की सफलता के प्रति बहुत उदार थे। एनर्जी सप्लाई की बात हो या फिर इलेक्ट्रिसिटी की, वह चाहते हैं कि सस्ती कीमतों पर लोगों को यह उपलब्ध हो। ट्रंप की इन बातों पर जेलेंस्की कुछ बोल तो नहीं पाए, लेकिन उनकी हंसी जरूर छूट गई। इस पर उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें लगता है कि पुतिन अब भी शांति चाहते हैं। हालांकि जेलेंस्की के वार्ता के लिए अमेरिका रवाना होने के बीच भी रूस ने यूक्रेन पर फिर हमले किए। ट्रंप और जेलेंस्की ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कई जटिल मुद्दे अब भी बाकी हैं जिनमें यह प्रश्न भी शामिल है कि रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों का क्या होगा और यूक्रेन के लिए ऐसे सुरक्षा आश्वासन कैसे सुनिश्चित किए जाएं कि भविष्य में उस पर फिर हमला न हो। इस बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने यूरोप के कई नेताओं से भी फोन पर बात की जिनमें यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ-साथ फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और पोलैंड के नेता शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: इधर मिलने वाले थे ट्रंप-जेलेंस्की, उधर रूस ने कीव को मिसाइल और ड्रोन से दहलाया

ट्रंप ने कहा कि बैठक वाशिंगटन में या कहीं और भी हो सकती है। जेलेंस्की ने ट्रंप के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि यूक्रेन शांति के लिए तैयार है। ट्रंप ने कहा कि वह जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पुतिन से एक बार फिर फोन पर बात करेंगे। इससे पहले रविवार को पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि ट्रंप और पुतिन के बीच फोन वार्ता की पहल अमेरिका की ओर से हुई थी और बातचीत मैत्रीपूर्ण, सद्भावनापूर्ण और काम-काज संबंधी रही। उशाकोव के मुताबिक, ट्रंप और पुतिन ने जेलेंस्की से ट्रंप की मुलाकात के बाद शीघ्र फिर बात करने पर सहमति जताई। ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन धीरे-धीरे समझौते के करीब पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत जटिल मुद्दा है, लेकिन मुझे लगता है कि इसका समाधान निकलेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments