प्रतापगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के कुरैशी का पुरवा निवासी शमीम उर्फ ननकुल्ले के रूप में हुई है। उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) बृजनंदन राय ने बताया कि मुठभेड़ उछापुर रोड के पास हुई।
राय ने बताया, ‘‘पुलिस की एक टीम जांच कर रही थी, तभी अपराधी ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें शमीम के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’
पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की।
घायल आरोपी को इलाज के लिए सांगीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, शमीम उर्फ ननकुल्ले पर प्रतापगढ़ और रायबरेली जिलों में कुल 20 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।