Wednesday, February 5, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूल बंद, कक्षा 10 व 12 के...

प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूल बंद, कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी छात्रों के लिए चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

866439602ea8d4385c69a776b52062d7

नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार, 18 नवंबर से ग्रैप-4 (GRAP-4 ) लागू होने जा रहा है। इसी वजह से राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा 10 और 12 के छात्रों को छेड़ सभी के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद कर दी गई हैं। अगले आदेश तक सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं।

केंद्रीय प्रदूषण पैनल द्वारा दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध लगाए जाने के बाद कक्षा नौ तक के सभी स्कूलों को बंद करने तथा कक्षाओं को ऑनलाइन तौर पर चलाए जाने की घोषणा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने की है। हालांकि, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भौतिक कक्षाओं में उपस्थित होना होगा।

मुख्यमंत्री आतिशा ने एक्स पर लिखा, “कल से GRAP-4 लागू होने के बाद, 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर, सभी विद्यार्थियों के लिए भौतिक कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी। सभी स्कूल आगे के आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे।”

दरअसल, राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार “गंभीर” श्रेणी में बनी हुई है, जिसके कारण अधिकारियों ने कड़े प्रदूषण विरोधी उपाय लागू किए हैं। दिल्ली-NCR क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता खराब होने के कारण सोमवार सुबह से अतिरिक्त प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments